दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज ने लगाई छक्कों की झड़ी, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज को दिलाई जीत
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच रविवार को खेले गए टी20 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज रोवमेन पॉवेल ने गेंदबाजों को जमकर धो डाला. इस विंडीज बैट्समैन ने महज 28 गेंद पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में पॉवेल ने 6 दमदार छक्के जड़े. पॉवेल की इस पारी की बदौलत विंडीज ने यह मुकाबला 35 रन से जीत लिया. ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ अवॉर्ड भी रोवमेन पॉवेल को दिया गया.
वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. विंडीज की शुरुआत खराब रही और 26 रन पर ही दो विकेट गिर गए. यहां से कप्तान पूरन (34) ने सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग (57) के साथ 74 रन जोड़कर टीम को 100 का आंकड़ा पार कराया. पूरन के आउट होने के बाद क्रीज पर रोवमेन पॉवेल आए. उन्होंने आते ही मैदान के हर ओर छक्के जड़ना शुरू कर दिए. अपनी 28 गेंद पर 61 रन की पारी में उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके जमाए. वह नाबाद पवेलियन लौटे. विंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 193 रन बनाए. खास बात यह रही कि इन 93 में से 61 रन अकेले पॉवेल ने जड़े थे.
शाकिब अल हसन के अलावा नहीं चला कोई बांग्ला बल्लेबाज
194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने महज 23 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. यहां से आसिफ हुसैन (34) और शाकिब अल हसन (68) ने पारी को संभाला. लेकिन आसिफ के आउट होते ही बांग्ला टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और निर्धारित ओवर तक 6 विकेट खोकर महज 158 रन बना सकी. शाकिब अल हसन नाबाद पवेलियन लौटे.
तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हुई विंडीज
वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते धुल गया था. उस मैच में एक पारी भी पूरी नहीं हो सकी थी. अब दूसरा मैच जीतकर विंडीज ने 3 मैचों की इस टी20 सीरीज में 1-0 की लीड बना ली है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 जुलाई को खेला जाएगा.