केवि के बच्चों ने सीबीआरआई की प्रयोगशाला देखी
पच्चीस केन्द्रीय विद्यालयों के दो सौ छात्र-छात्राओं ने केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान का भ्रमण किया। इसका मकसद युवा मस्तिष्क में विज्ञान के प्रति अभिरुचि पैदा करना है।
हरिद्वार, मसूरी, हाथी बड़कला, देहरादून, गोपेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, रायवाला, रुड़की, ऋषिकेश आदि के केन्द्रीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों के साथ संस्थान की अग्नि अनुसंधान प्रयोगशाला, ग्रामीण तकनीकी पार्क में विकसित तकनीकों से रूबरू हुए। संयोजक जिज्ञासा डॉ. प्रदीप चौहान ने सभी का स्वागत किया। डॉ. सुवीर सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की उन्होंने छात्रों से संस्थान की प्रयोगशालाओं में रुचि लेने का आह्वाहन किया। डॉ. अतुल अग्रवाल ने संस्थान के इतिहास के विषय में बताया।
इस अवसर पर केवि वन के प्राचार्य वीके त्यागी, केवि टू के प्राचार्य अरविन्द कुमार, शिक्षक अनिल कुमार, जानकी, राजेश कुमार, आशुतोष, नितिन कुमार, प्रवीण कुमार, जेपी सिंह, प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे। संस्थान की ओर से डॉ. हेमलता, दिलशाद, जानवी, किरण पाल, देवेन्द्र आदि मौजूद रहे