ईशान किशन की जगह ऋषभ पंत कर सकते हैं ओपनिंग’, पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बयान
भारत ने पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया. आज एजबेस्टन में सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. बहरहाल, तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. भारतीय टीम अगर आज का मैच जीतने में कामयाब होती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. वहीं, इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी.
‘ईशान किशन की जगह ऋषभ पंत कर सकते हैं ओपनिंग’
ऐसा माना जा रहा है कि एजबेस्टन टी20 में ईशान किशन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. दरअसल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी पार्थिव पटेल का मानना है कि ऋषभ पंत दूसरे टी20 में ईशान किशन की जगह ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना बेहद मुश्किल है.
‘दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के नंबर-1 फिनिशर’
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का मानना है कि दिनेश कार्तिक नंबर-1 फिनिशर हैं. वहीं, ईशान किशन इस साल टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत के लिए आईपीएल 2022 सीजन भले अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन एजबेस्टन टेस्ट में पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने के बाद अपने पुराने फॉर्म में वापस लौट चुके हैं. उन्होंने आगे कहा कि मेरा मानना है कि ईशान किशन की जगह ऋषभ पंत ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं, ऋषभ पंत को टॉप ऑर्डर में निश्चित तौर पर कुछ मौके मिलेंगे.