खेलों के विकास की खबर:हिंडौन में खेल स्टेडियम के लिए 1.50 करोड़ रु. मंजूर
हिन्डौन खेल प्रतिभाओं के अरमानों को ही अब शीघ्र ही पंख लगने वाले हैं। करीब एक दशक पुरानी खिलाड़ी व खेलप्रेमियों की स्टेडियम निर्माण की मांग को इस बार राज्य बजट में मुख्यमंत्री ने पूरा कर दिया था। अब खेल स्टेडियम के लिए 1.50 करोड़ की मंजूरी दी गई है। विधायक भरोसीलाल जाटव के प्रयासों से राज्य बजट में खेल स्टेडियम, अस्पताल में ब्लड बैंक व एएसपी कार्यालय की घोषणा की गई थी।
गत दिवस ब्लड बैंक के लिए भी वित्तीय मंजूरी जारी कर दी गई थी और अब खेल स्टेडियम के लिए 1.50 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। खेल स्टेडियम का निर्माण आरएसआरडीसी और सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से करवाया जाएगा। 200 मीटर का एथेलेटिक ट्रैक, बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल, खो-खो और कबड्डी के मैदान विकसित होंगे। कार्यालय की बिल्डिंग, टॉयलेट ब्लॉक, ट्यूबवेल, आंतरिक सड़कें और चारदीवारी का निर्माण भी होगा। इससे खिलाड़ियाें को सुविधा मिलेगी।