Fri. Nov 15th, 2024

जायजा:हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने की मुहिम का कलेक्टर ने टोडा में लिया जायजा

टोडारायसिंह क्षेत्र के हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने की मुहिम के तहत शुरू किए गए नवाचार मिशन प्रेरणा अराईज का शनिवार को कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने टोडारायसिंह क्षेत्र में आकर निरीक्षण किया। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उप स्वास्थ्य केन्द्रों में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बरवास, रामनिवासपुरा, बावड़ी, पालड़ा एवं बालापुरा के स्कूलों में जाकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में मुख्य भूमिका निभा रहे सर्वेयर, सुपरवाइजर, संस्था प्रधान व पीईईओ के कार्यों की समीक्षा की। साथ ही विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर एवं पोषाहार की गुणवत्ता को भी परखा।

कलेक्टर ने कार्यवाहक सीडीईओ रामनिवास शर्मा और समसा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रमेश सिंह को निर्देश दिए कि मिशन प्रेरणा अराइज के तहत किए जा रहे सर्वे की स्पष्ट रूप से समझ जिले के प्रत्येक विद्यालय के सर्वेयर, सुपरवाइजर, संस्था प्रधान एवं पीईईओ को होनी चाहिए। इसकी सफल क्रियान्वित के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी सर्वे कार्य का घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन करेंगे। सर्वे के दौरान प्रत्येक घर के मुख्य द्वार पर मार्कर से मकान नंबर लिखने व रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उपखंड अधिकारी रूबी अनुसार, सीबीईओ राजेंद्र शर्मा, तहसीलदार धर्मेंद्र मीणा, विकास अधिकारी हरीश चंद शर्मा भी मौजूद रहे। पीएचसी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवास, लांबाकला एवं सब सेंटर पालड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवास के मेडिकल ऑफिसर प्रभुलाल से दवाओं की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव की स्थिति की जानकारी ली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लांबाकला में सीएमएचओ डॉ.अशोक कुमार यादव एवं मेडिकल ऑफिसर परसाराम चौधरी को संस्थागत प्रसव की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *