खेल स्टेडियम:बालाजी पक्के जोहड़ के पास 24 बीघा में बनेगा स्टेडियम, 1.5 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी
तारानगर कस्बे में जल्द ही युवाओं के लिए खेल स्टेडियम बनेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में तारानगर में खेल स्टेडियम की घोषणा की थी। विधायक नरेंद्र बुडानिया ने बताया कि सरकार ने 1 करोड़ 50 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। जल्द ही तारानगर में शानदार स्टेडियम बनेगा।
विधायक ने बताया कि खेल स्टेडियम का निर्माण राजस्थान राज्य सड़क निर्माण एवं विकास निगम, आरएसआरडीसी और सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। स्टेडियम सरदारशहर सड़क मार्ग पर बालाजी पक्का जोहड़ के पास बनेगा, जिसके लिए 24 बीघा भूमि आरक्षित है। वर्तमान में समतलीकरण व ट्रैक निर्माण का कार्य चल रहा है।
जल्द ही टेंडर प्रक्रिया होगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग व खेल विभाग की ओर से स्टेडियम का तकमीना तैयार किया जाएगा। विधायक बुडानिया ने बताया कि खेल स्टेडियम के निर्माण से युवाओं को बेहतरीन खेल सुविधाएं तारानगर में मिलेगी। वहीं डिफेंस की तैयार कर रहे युवाओं को भी इसका लाभ मिलेगा।