बर्मिंघम खेलों से पहले पीवी सिंधु के लिए लय पाने का आखिरी मौका, प्रणय भी करेंगे भारतीय चुनौती की अगुवाई
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और फॉर्म में चल रहे एच एस प्रणय मंगलवार को सिंगापुर में शुरू हो रहे सिंगापुर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। इस महीने के आखिर में शुरू हो रहे बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से पहले यह आखिरी टूर्नामेंट है सिंधु (तीन) और किदांबी श्रीकांत (सात) महिला और पुरुष वर्ग में वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं जिन्हें आसान ड्रॉ मिले हैं।
दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु पहले दौर में बेल्जियम की लियाने टैन से खेलेगी। उन्हें अंतिम आठ में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान से खेलना पड़ सकता है जिनके खिलाफ उनका रिकॉर्ड 17-1 का है। सेमीफाइनल तक सिंधु की राह आसान हो सकती है लेकिन अंतिम चार में उनकी टक्कर चिर-प्रतिद्वंद्वी ताई जू यिंग से हो सकती है जिसने हाल ही में सिंधु को लगातार छह बार हराया है।