Wed. May 21st, 2025

भाषण प्रतियोगिता में आशा रानी रहीं अव्वल

राष्‍ट्रीय जलविज्ञान संस्‍थान की ओर से आजादी के अमृत महोत्‍सव के तहत खानपुर में जल संरक्षण एवं जल सुरक्षा विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्‍य अतिथि डिप्टी कलक्टर हरिद्वार नुपुर वर्मा ने किया।

कार्यशाला में संस्‍थान के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक डॉ. मनोहर अरोड़ा ने जल संरक्षण एवं जल सुरक्षा संबंधी विभिन्‍न विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें भूजल को संरक्षित रखना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल उपलब्‍ध रहे। हमें ज्‍यादा से ज्‍यादा सतही जल का उपयोग करना चाहिए तथा रेन वाटर हार्वेस्‍टिंग के माध्‍यम से जल का संरक्षण करना चाहिए। कृषि वैज्ञानिक डा. सोबन सिंह रावत ने कृषि संबंधी कार्यों में किस प्रकार से जल की बचत की जा सकती है इस पर अपना व्‍याख्‍यान दिया। इस दौरान प्रतिभागियों के लिए जल संरक्षण पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें आशा रानी शर्मा प्रथम, मेनका द्वितीय और बेबी कश्‍यप तृतीय रहीं। सांत्‍वना पुरस्‍कार हरि ओम शर्मा ने प्राप्‍त किया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सुमन कोटियाल, मार्यादा, पवन भारती, अम्‍बरीश कुमार शर्मा, सोनू, रेवानन्‍द, कोविल, बृजभूषण शर्मा, विपिन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *