क्षय रोग को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने की गोष्ठी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश सरकार के मिशन 2025 तक प्रदेश को क्षय रोग से मुक्त करने को लेकर सीएमओ डॉ. संजय जैन के नेतृत्व मेडिकल की दुकानों को संचालित करने वाले लोगों के साथ गोष्ठी हुई। सीएमओ ने कहा जागरुकता के माध्यम से ही प्रदेश को क्षय रोग मुक्त किया जा सकता है।
शुक्रवार को सीएमओ दफ्तर में आयोजित गोष्ठी में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. जितेंद्र भंडारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2025 तक प्रदेश को क्षय रोग मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। कहा कोई ऐसा व्यक्ति जो सीधे मेडिकल की दुकान से दवाइयां खरीदता हो और जो दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी होने की शिकायत, बलगम में खून आने, रात को पसीना आने तथा शाम को बुखार आने की शिकायत करता हो। उसको सरकारी अस्पताल में जांच के लिये अवश्य प्रेरित करें। जांच के उपरांत ही क्षय रोग के लक्षणों का पता चल पता है। उन्होंने कहा किसी व्यक्ति में क्षय रोग के लक्षण हो तो वह परिवार के अन्य लोगों भी संक्रमित कर सकता है। क्षय रोगी का सरकार की ओर से मुफ्त इलाज किया जाता है। उसे समय-समय पर पोषक आहर और दवाईयां मुफ्त दी जाती है। मौके पर चंद्रमोहन अरोड़ा, राजपाल राणा, कमलराज, पवन कुमार आदि मौजूद थे।