Wed. May 21st, 2025

अब हर बेड पर मिलेगी ऑक्सीजन की सुविधा

सरकारी अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीज को अचानक ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर तीमारदारों को ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब अस्पताल के हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी।

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत तीर्थनगरी ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल को महानगरों के अस्पतालों की तरह अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। अस्पताल के 150 बेड जो महिला और पुरुष वार्डों में है, उन्हें आक्सीजन सुविधा से जोड़ा जा रहा है। यानि कि हर बेड में मरीज को ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी। एनआरएचएम के इस कार्य को देख रहे अस्पताल के फार्मासिस्ट बीपी भट्ट ने बताया कि प्रत्येक बेड को ऑक्सीजन सुविधायुक्त बनाने का कार्य चल रहा है। अगस्त के पहले सप्ताह तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बताया कि अस्पताल के सभी बेडों में ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होने से वार्ड में भर्ती मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर अलग से इंतजाम नहीं करना पड़ेगा। मेडिक गैस पाइप लाइन अत्याधुनिक तकनीक है, इसमें प्रत्येक बेड में ऑक्सीजन, की सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *