Fri. Nov 15th, 2024

वेस्टइंडीज के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, एक ने 2016 टी20 विश्व कप से भारत को बाहर किया था

वेस्टइंडीज के दो दिग्गज खिलाड़ी लेंडल सिमंस और दिनेश रामदीन ने सोमवार को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की। ये दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा नहीं थे। लंबे समय तक टीम से अंदर बाहर होने के बाद 37 साल के सिमंस और रामदीन के लिए वेस्टइंडीज की टीम में वापसी के दरवाजे लगभग बंद हो चुके थे। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने अपने संन्यास का एलान किया है।

दिनेश रामदीन ने वेस्टइंडीज की ओर से 74 टेस्ट में 2898 रन बनाए हैं। इसके अलावा 139 वनडे में 2200 रन और 71 टी-20 में 636 रन बनाए हैं। वहीं लेंडल सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए 8 टेस्ट में 278 रन, 68 वनडे में 1958 रन और 68 टी-20 में 1527 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में वह टेस्ट व वनडे में एक-एक विकेट ले चुके हैं, जबकि टी-20 में छह विकेट लिए।

2016 विश्व कप से भारत को बाहर किया था
लेंडल सिमंस ने 2016 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में अपने करियर की सबसे यादगार पारी खेली थी। उन्होंने 51 गेंद में 82 रन बनाए थे और भारतीय टीम को टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया था। इसके बाद कार्लोस ब्रैथवेट ने बेन स्टोक्स के एक ओवर में चार छक्के लगाकर दूसरी बार कैरिबियाई टीम को चैंपियन बना दिया था। सिमंस शुरुआत में चोटिल थे और 2016 विश्व कप के शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे। इसके बाद आंद्रे फ्लेचर चोटिल हुए और सिमंस टीम में वापस लौटे। उन्होंने पहले मैच में ही कमाल की पारी खेली थी।

आईपीएल में भी सिमंस ने कई शानदार पारियां खेली हैं। वो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा अलग-अलग टी20 लीग में वो कराची किंग्स, ब्रिसबेन हीट, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम का भी हिस्सा रहे हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने टी20 लीग में कोई खास कमाल नहीं किया। वो आईपीएल में भी नहीं खेले, लेकिन टेस्ट में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। इसमें चार शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *