41 की उम्र के बाद भी फुटबॉल मैदान में डटे रहेंगे इब्राहिमोविच, एसी मिलान ने बढ़ाया कॉन्ट्रैक्ट
स्टार फुटबॉलर ज्लाटान इब्राहिमोविच के लिए उम्र महज एक संख्या बनकर रह गई है. वह 41 साल के होने वाले हैं लेकिन अब तक मैदान में डटे हुए हैं. इटली के फुटबॉल क्लब एसी मिलान (AC Milan) ने उनका कॉन्ट्रैक्ट एक साल के लिए और बढ़ा दिया है. क्लब ने सोमवार को यह जानकारी साझा की.
एसी मिलान ने एक प्रेस रिलीज में बताया, ‘एसी मिलान को यह एलान करते हुए खुशी हो रही है कि ज्लाटान इब्राहिमोविच का कॉन्ट्रैक्ट 30 जून 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. स्वीडन के यह फॉरवर्ड खिलाड़ी एसी मिलान के लिए अपनी 11 नंबर की जर्सी पहनना जारी रखेंगे.’
इब्राहिमोविच स्वीडन के ऑल टाइम टॉप गोल स्कोरर हैं. उन्होंने अपने देश के लिए 62 गोल किए हैं. फिलहाल लंबे वक्त से वह अपनी राष्ट्रीय टीम का तो हिस्सा नहीं हैं लेकिन यूरोपियन फुटबॉल के बड़े क्लबों में से एक एसी मिलान की ओर से वह मैदान में बने हुए हैं. इब्राहिमोविच ने जनवरी 2020 में अपने इस पुराने क्लब में वापसी की थी. वह यूएस के मेजर लीग सॉकर क्लब ‘एलए गैलेक्सी’ से एसी मिलान में ट्रांसफर हुए थे.
एसी मिलान के लिए इब्राहिमोविच की दूसरी पारी इंजरी से घिरी रही. वह चोटिल होने के चलते कई लंबे समय तक टीम से अंदर-बाहर होते रहे. उन्होंने जनवरी 2020 से लेकर अब तक एसी मिलान के लिए 78 मैच खेले और 36 गोल दागे. एसी मिलान वर्तमान में सिरी-ए चैंपियन है. 11 साल बाद एसी मिलान को इस इटैलियन लीग में खिताब हासिल हुआ है.