छात्रों की पुस्तकालय से संबधित समस्याओं का हो समाधान
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रों ने बिड़ला परिसर व चौरास परिसर में पुस्कालय से सबंधित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पुस्तकालय अध्यक्ष से मुलाकात की।
इस दौरान छात्रों ने कहा कि चौरास पुस्तकालय के रीडिंग हॉल की समयावधि बिड़ला परिसर के रीडिंग हॉल की भांति प्रात: आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक की जाए। बिड़ला परिसर के रीडिंग हॉल में गरमी को देखते हुए एसी एवं पंखों की व्यवस्था किए जाने, पुस्तकालय में पढ़ने वाले छात्रों के बैग व अन्य सामान रखने के लिए लॉकर की व्यवस्था करने व इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग भी की। मांग करने वालों में आइसा कार्यकर्ता व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित उछोली, रॉबिन सिंह, गिरीश रावत, समरवीर रावत, राहुल रावत, वीरेंद्र वर्मा, अनिकेत भारती, नरेंद्र रावत, आशुतोष नेगी, अभिजीत सरकार, मणिदास, कृष्णा देवरारी, उदित, धीरज आदि शामिल रहे।