रवींद्र जडेजा चोट की वहज से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को बनाया गया टीम इंडिया का उप-कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को खेलने उतरी। मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा। चोट की वजह से इस सीरीज के लिए उप कप्तान बनाए गए आलराउंडर रवींद्र जडेजा बाहर हो गए। एक दिन पहले ही उनको चोटिल होने की खबर सामने आई थी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पहले वनडे में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। टास से पहले सभी को इस बात का इंतजार था कि जडेजा की फिटनेस कैसी है। प्लेइंग इलेवन सामने आने के बाद यह साफ हुआ कि आज के मुकाबले में वह नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर टीम के उप कप्तान की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर निभाएंगे।
धवन ने टास के वक्त कहा, हम तो बाद में गेंदबाजी करने के बारे में सोच रहे थे, मौसम को देखकर ऐसा लग रहा है कि मुकाबले में आगे जाकर बारिश हो सकती है, विकेट थोड़ा चिपचिपा सा लग रहा है लेकिन हम पहले बल्लेबाजी करते हुए भी खुश हैं। मैं बहुत ही सहज कप्तान हूं और टीम को निर्देश देना पसंद करता हूं। मुझे सही फैसला करना पसंद है लेकिन ज्यादा जरूरी है कि आप जिस प्रक्रिया से गुजर रहे हैं वो सही हो। हमारा ध्यान सही प्रक्रिया पर है और पक्का यही करना है कि इसके नतीजे सही मिले।
गौरतलब है कि मैच से एक दिन पहले यह खबर आई थी कि जडेजा को घुटने में चोट लगी है। चोट की वजह से वह प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं ले पाए थे। भारतीय टीम के मेडिकल स्टाफ की उनकी चोट पर नजर थी और उन्होंने मैच के लिए उनको फिट करार नहीं दिया। आगे भारतीय टीम को एशिया कप और फिर आइसीसी टी20 विश्व कप में खेलना है। ऐसे में टीम के अनुभवी खिलाड़ियों को लेकर टीम मैनेजमेंट सतर्क है।