Sat. Nov 16th, 2024

नैनीताल में शुरू हुई इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता

नैनीताल में पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में आयोजित नौवीं इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। रविवार को शैले हॉल में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य अतिथि गृह के व्यवस्थापक संदीप रावत व एसपी सिटी हरबंस सिंह व ओलंपियाड पदक विजेता मुकेश पाल ने किया।

आयोजक ईश्वर तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में खेली जा रही है। इसमें नैनीताल, भीमताल, हल्द्वानी, भीमताल, मुरादाबाद समेत अन्य विद्यालयों के 130 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता में अंडर-17 वर्ग में प्रथम टेबल में वैभव पांडे व प्रज्ज्वल चौहान का मैच बराबरी पर रहा। वहीं दूसरी टेबल पर हरनीत सिंह व तुसार बेलवाल भी बराबरी पर रहे। अन्य मुकाबले में शौर्य प्रकाश रस्तोगी ने आदित्य राज सक्सेना, तेजस जोशी ने स्नेहल बिष्ट को हरा अगले चक्र में प्रवेश किया। जबकि अंडर-13 वर्ग में आयुष पलड़िया ने चित्रांश, वर्णिका डालाकोटी ने अभिमन्यु सिंह, अर्णव सिंह ने सरिस शर्मा, विहान गोयंका ने भव्य अरोड़ा को हरा अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के आर्बिट्रेटर मंडल में शेर सिंह बिष्ट, नीरज साह, जुबेर सिद्दीकी, दिव्यांशु तिवारी, विभोर भट्ट, ललित लमकोटी रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यक्ष ईश्वर तिवारी, आयोजक सचिव विश्वकेतु वैद्य, अनिल कुमार, कैलाश खाती, पुष्कर, विमला तिवारी एवं सभी स्कूल कोचों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *