वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 की रिकॉर्ड जीत पर क्या बोले कप्तान शिखर धवन?
भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला भी टीम इंडिया (Team India) के नाम दर्ज हुआ. क्वींस पार्क ओवल में बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने डकवर्थ लुईस पद्धति से 119 रन की विशाल जीत हासिल की. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप (3-0) कर दिया. यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है जब भारत ने कैरेबियाई सरजमीं पर विंडीज टीम का क्लीन स्वीप किया है. इस ऐतिहासिक सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम का नेतृत्व संभाल रहे कप्तान शिखर धवन बेहद खुश नजर आए.
धवन बोले, ‘हमारे लड़के युवा जरूर हैं लेकिन वह परिपक्वता के साथ खेले. उन्होंने खुद को बहुत अच्छे ढंग से मैनेज किया. पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, जो कि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.’ अपनी बल्लेबाजी पर धवन बोले, ‘मैं अपनी फॉर्म से खुश हूं. मैं जानता हूं कि अर्धशतक को शतक में कैसे तब्दील किया जाता है. मैं पहले मैच में 97 रन पर आउट हुआ था. आज के मुकाबले में भी मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. मैंने रन रेट को थोड़ा बेहतर करने की रिस्क उठाई और विकेट दे बैठा. ‘
धवन ने इस दौरान अपनी टीम की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा, ‘शुभमन ने आज 98 रन की पारी खेली. यह बहुत शानदार थी. वह परफेक्ट टाइमिंग के साथ बॉल को हिट कर रहा था. श्रेयस अय्यर और बाकी सभी ने जिस तरह से पूरी सीरीज में खेल दिखाया, वह लाजवाब रहा. मुझे अपनी गेंदबाजी पर भी गर्व है. उन्होंने अपना 100% दिया. सिराज ने आज जल्दी-जल्दी दो विकेट चटका दिए. अक्षर, चहल, शार्दुल सभी को इस जीत का श्रेय जाता है.’
शुभमन ने खेली 98 रन की पारी
इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 113 रन की मजबूत साझेदारी की. यहां शिखर धवन (58) के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर (44) ने शुभमन गिल (98) का अच्छा साथ दिया. टॉप ऑर्डर के दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 36 ओवर में तीन विकेट खोकर 225 रन बनाए ही थे कि बारिश शुरू हो गई. इसके बाद भारतीय पारी को यहीं समाप्त करने का फैसला लिया गया. डकवर्थ लुईस के तहत वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य दिया गया लेकिन वह 26 ओवर में ही 137 रन बनाकर सिमट गई. भारत ने यह मुकाबला 119 रन के विशाल अंतर से जीता.