Wed. Apr 30th, 2025

विधायक ने किया मार्डन फायर क्रू स्टेशन का उद्घाटन

टौंस वन प्रभाग की ओर से जरमोला में नवनिर्मित मॉर्डन फायर क्रू स्टेशन का विधायक दुर्गेश्वर लाल ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि फायर सीजन में यह नव निर्मित क्रू स्टेशन मददगार साबित होगा।

टौंस वन प्रभाग की ओर से जरमोला में एक आधुनिक फायर क्रू स्टेशन का निर्माण किया गया है। डीएफओ सुबोध काला ने कहा कि वन हमारे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ ही जीवन के लिए एक अनमोल खजाना है। क्रू स्टेशन में वनाग्नि को रोकने में लगे कर्मियों के लिए जरूरी उपकरणों के साथ ही विश्राम की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर बृजमोहन चौहान, लोकेश बडोनी, ओमप्रकाश नौडियाल, लोकेंद्र कंडियाल, दिनेश उनियाल, रोशन कोठारी, किशन सिंह, शेखर तिवारी, राजबीर राणा, चंद्रमोहन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *