बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ शुरू:मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने का दिया जाएगा प्रशिक्षण
टोडाभीम के अंतर्गत नियुक्त समस्त बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे उपखंड अधिकारी कार्यालय टोडाभीम में मतदान केंद्र संख्या 1 से 61 तक बूथ लेवल शुरू हुआ। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा के निर्देशन में बूथ लेवल पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
62 से 100 तक12.30 बजे होगा शुरू
वहीं दोपहर 12:30 बजे से मतदान केंद्र संख्या 62 से 100 तक के बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण शरू होगा। टोडाभीम में मतदान केंद्र संख्या 101 से 156 तक के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण में सभी बूथ लेवल अधिकारियों को को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आज से मतदाताओं के आधार कार्ड नंबर दर्ज किए जाने एवं मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन संबंधी दावे आपत्तियों के नवीन प्रपत्रों व निर्वाचन विभाग द्वारा दिए नवीनतम निर्देशों की पालना के संबंध में बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।