Tue. Nov 26th, 2024

डेंगू की रोकथाम के लिए इलाज से जरूरी एहतियात

ऋषिकेश : वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ॠषिकेश की ओर से आयोजित डेंगू नियंत्रण कार्यशाला में एम्स ऋषिकेश के कम्युनिटी मेडिशिन विभाग के चिकित्सक डा. संतोष कुमार ने डेंगू की रोकथाम तथा बचाव की जानकारी दी।

सोमवार को नगर निगम के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डा. संतोष ने बताया कि डेंगू वायरस तीन भिन्न-भिन्न प्रकारों के होते हैं। यदि किसी व्यक्ति को इनमें से किसी एक प्रकार के वायरस का संक्रमण हो जाए तो आमतौर पर उसके पूरे जीवन में वह उस प्रकार के डेंगू वायरस से सुरक्षित रहता है। हालांकि बाकी के तीन प्रकारों से वह कुछ समय के लिए ही सुरक्षित रहता है। यदि उसको इन तीन में से किसी एक प्रकार के वायरस से संक्रमण हो तो उसे गंभीर समस्याएं होने की संभावना होती है। उन्होंने बताया कि डेंगू वायरस से बचाने के लिए कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। डेंगू बुख़ार से बचाने के लिए कुछ उपाय हैं, जो किए जाने चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि घर के आसपास कहीं भी पानी इकट्ठा ना होने दें। यदि एक सप्ताह तक पानी इकट्ठा होता है तो इससे मच्छर के पनपने में मदद मिलती है और वह डेंगू होने के कारण बनते हैं, इसलिए बरसात में एहतियात बरतना बेहद जरूरी है। डेंगू से बचाव के लिए एहतियात बरतना जरूरी है। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के संगठन के संरक्षक सत्येंद्र कुमार शर्मा, अध्यक्ष ब्रह्म कुमार शर्मा , महासचिव एनसी भारद्वाज, कोषाध्यक्ष पीडी अग्रवाल, सहित पार्षद मनीष शर्मा, राकेश सिंह, विकास तेवतिया, राधा रमोला, एसके आहूजा, हरी प्रकाश जिंदल, श्याम सिंह आदि उपस्थित थे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *