नडाल ने सिनसिनाटी ओपन में खेलने की पुष्टि की, संन्यास का संकेत देने के बाद सेरेना को मिली हार
सिनसिनाटी, स्पेन के राफेल नडाल ने पुष्टि करते हुए बताया है कि वह अगले सप्ताह से होने वाले सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। नडाल चोटिल होने के कारण कनाडा ओपन से हट गए थे।
विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी मांट्रियल ओपन से भी इसी कारण हटे थे। नडाल ने पिछले महीने विंबलडन के सेमीफाइनल मैच से अंतिम समय में चोट के कारण हटने का फैसला किया था। 22 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता खिलाड़ी ने कहा, ‘सिनसिनाटी के लिए रवाना होना है। वहां एक बार फिर खेलने से खुश हूं।’ नडाल भले ही इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हो, लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविक इसमें शामिल नहीं होंगे। फेडरर घुटने की सर्जरी के बाद रिहेब में हैं, जबकि विंबलडन चैंपियन जोकोविक कोविड-19 का टीकाकरण नहीं कराने के चलते इसमें भाग नहीं ले सकते हैं
किर्गियोस ने मेदवेदेव को हराया
मांट्रियल, आस्ट्रेलिया के 37वीं रैंकिंग वाले निक किर्गियोस ने गत चैंपियन डेनिल मेदवेदेव को नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में 6-7, 6-4, 6-2 से हरा दिया।
पिछले सप्ताह वाशिंगटन में सातवां एटीपी टूर खिताब जीतने वाले किर्गियोस का मेदवेदेव के विरुद्ध रिकार्ड 3-1 का है और उन्होंने पिछले 15 में से 14 मैच जीते हैं। एकमात्र पराजय उन्हें विंबलडन फाइनल में नोवाक जोकोविक से मिली थी। इससे पहले अमेरिका के टामी पाल ने दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के कार्लोस अलकराज को 6-7, 7-6, 6-3 से मात दी। चौथी वरीयता प्राप्त नार्वे के कैस्पर रूड ने स्लोवाकिया के एलेक्स मोल्कैन को 7-6, 6-3 से मात दी, जबकि छठी वरीयता प्राप्त फेलिक्स आगर एलियासिमे ने जापान के योशिहितो निशिओका को 7-6, 6-4 से हराया। इटली के जानिक सिनर ने फ्रांस के एड्रियन मानारिनो को 2-6, 6-4, 6-2 से मात दी। आठवीं रैंकिंग वाले पोलैंड के हुबर्ट हुरकाज ने फिनलैंड के एमिल रूसुवुओरी को 6-3, 6-7, 6-2 से हराया।
संन्यास का संकेत देने के बाद पहला मैच हारीं सेरेना
टोरंटो, सेरेना विलियम्स पेशेवर टेनिस से संन्यास का संकेत देने के बाद जब पहली बार कोर्ट पर उतरीं तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दर्शकों ने सेरेना का खड़े होकर अभिवादन किया, लेकिन इस स्टार खिलाड़ी ने ना मुस्कान बिखेरी ना हाथ हवा में लहराया।
अमेरिका की इस 40 वर्षीय खिलाड़ी को नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बेलिंडा बेनकिक ने 6-2, 6-4 से हराया। बेनकिक का सामना दो बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन गार्बिने मुगुरुजा से होगा, जिन्होंने काया कानेपी को 6-4, 6-4 से हराया। एक अन्य मैच में बियांका आंद्रेस्कू ने अलिजे कार्नेट को 6-3, 4-6, 6-3 से पराजित किया।