प्रतियोगिता में विकल्प कुमार प्रथम रहे
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत चमन लाल महाविद्यालय लंढौरा में राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान की ओर से जल संरक्षण एवं जल सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया I
संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा जल संरक्षण, जल सुरक्षा, जल गुणवत्ता, जल मौसम विज्ञान से संबंधित मापन यंत्रों एवं जल संसाधनों के संरक्षण हेतु ठोस कचरे का उचित प्रबंधन आदि विषयों पर जानकारी दी गई l वैज्ञानिक डॉ. बीसी गोयल ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान जल संरक्षण विषय पर लिखित प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया l जिसमें महाविद्यालय के 4 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया l जिनमें प्रथम स्थान विकल्प कुमार, द्वितीय स्थान रेहमानी और तृतीय स्थान गौरव ने प्राप्त किया l इसके साथ-साथ सांत्वना पुरस्कार दीपक कुमार को दिया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण की बढ़ती समस्या के लिए इस प्रकार के आयोजन आवश्यक है l कार्यक्रम में राष्ट्रीय जल संस्थान के ओंकार सिंह, डॉ. एआर सेंथिल कुमार, इंजीनियर दिगंबर सिंह, रोहित संभारे एवं सहायक वरुण गोयल, दीप चंद आदि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार उपाध्याय ने राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रुड़की के वैज्ञानिकों द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे अथक प्रयासों पर धन्यवाद दिया।