Sat. Nov 16th, 2024

फुटबॉल के रास्ते पर चल रहा है क्रिकेट, कपिल देव को सता रही है ये चिंता

अगले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात में टी20 लीग का आगाज होने जा रहा है. भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसे देशों के बाद दक्षिण अफ्रीका और यूएई ने भी टी20 लीग के रास्ते पर चलने का फैसला किया है. हालांकि अब टी20 लीग के बढ़ते प्रभाव की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट के भविष्य को लेकर नई बहस छिड़ गई है. भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि क्रिकेट अब फुटबॉल के रास्तेपर चल रहा है.

कपिल देव ने इंटरनेशनल क्रिकेट को बचाने के लिए आईसीसी से आगे आने की गुजारिश की है. पूर्व कप्तान ने कहा, ”क्रिकेट फुटबॉल के रास्ते पर चल पड़ा है. टी20 लीग के बढ़ते प्रभाव के बीच आईसीसी को वनडे और टेस्ट को बचाने की पहल करनी चाहिए.”

कपिल देव ने फुटबॉल का उदाहरण देते हुए कहा, ”फुटबॉल में फीफा वर्ल्ड कप चार साल बाद होता है. फुटबॉल वाले देश एक-दूसरे के खिलाफ उस तरह से नहीं खेलते. खिलाड़ियों का फोकस अपने क्लब पर रहता है और वो सिर्फ वर्ल्ड कप खेलते हैं.”

कपिल देव ने जताई यह चिंता

कपिल देव ने आगे कहा, ”क्रिकेट भी अब उसी रास्ते पर जा रहा है. खिलाड़ियों के लिए आईपीएल और टी20 लीग प्राथमिकता बन रहे हैं. आईसीसी को इसमें आगे आना चाहिए. सिर्फ क्लब क्रिकेट नहीं बल्कि टेस्ट मैचों की जगह बची रहनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो इंटरनेशनल क्रिकेट की जगह सिर्फ वर्ल्ड कप तक ही रह जाएगी.”

बता दें कि कपिल देव के अलावा कई और पूर्व क्रिकेटर भी इस बारे में चिंता जता चुके हैं. क्रिकेट कलैंडर ज्यादा व्यस्त होने की वजह से खिलाड़ियों पर भी दबाव बढ़ रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *