समय पर कार्य पूरा करने के लिए तत्काल बनाएं प्रस्ताव
उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) उदयराज सिंह ने गढ़वाल मंडल में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को योजना से संबंधित प्रस्ताव तत्काल बनाने और भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक में पेयजल निगम के एमडी सिंह ने कहा कि मिशन के तहत जितनी भी योजनाएं स्वीकृत हैं, उनका समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। जिन पेयजल योजना के निर्माण के लिए वन भूमि की आवश्यकता पड़ रही है उनके लिए वन भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव बनाकर वेबसाइट पर अपलोड करें, ताकि समय पर वन भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में देरी बर्दाश्त नहीं होगी।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ योजनाओं के निर्माण के लिए निजी नाप भूमि का क्रय करना होगा जिस पर एमडी ने कहा कि ऐसी योजनाओं के प्रस्ताव बनाकर शासन को स्वीकृति के लिए भेजे जाएं। बैठक में मुख्य अभियंता गढ़वाल सीएस रजवार, अधिशासी अभियंता आरसी मिश्रा, संजय सिंह, प्रवीण राय, आलोक कुमार, डॉ. पीसी जोशी और कपिल सिंह आदि मौजूद रहे