एनजीटी की टीम के किया नन्धौर में खनन का निरिक्षण।
चोरगलिया। (नैनीताल )। अवैध खनन की शिकायत का संज्ञान लेते हुए एनजीटी की टीम ने नंधौर नदी के इको सेंसिटिव जोन का निरीक्षण किया। हरिद्वार की एक छात्रा की ओर से दायर याचिका का संज्ञान लेते हुए एनजीटी जांच कर रही है।
टीम ने सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड, स्टेट पॉल्यूशन बोर्ड, खनन विभाग, मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट, राजस्व विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ नंधौर नदी के मछली वन दुबेलभीड़ा, फॉरेस्ट ढोका क्षेत्र का निरीक्षण किया। टीम के सदस्य डॉ. डीके जोशी ने बताया कि नंधौर नदी के ईको सेंसिटिव जोन में एनजीटी की ओर से गठित समिति ने चैनेलाइज किए कार्यों का अवलोकन किया। वन विभाग और गठित टीम की ओर से रिपोर्ट तैयार कर नोडल ऑफिसर को भेजी जाएगी। इसी आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी