नीमा रावत बनी जिलाध्यक्ष
सीटू से संबंद्ध आंगनबाड़ी कार्यकत्री-सेविका कर्मचारी यूनियन का जिला अधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन में न्यूनतम वेतन देने, समान कार्य के लिए समान वेतन देने सहित विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए।
सोमवार को यूनियन के जिला सम्मलेन में पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले लंबे समय से न्यूनतम वेतन 21 हजार करने, कोर्ट के आदेश के तहत ग्रेच्युटी देने, समान कार्य के लिए समान वेतन देने, आईसीडीएस का निजीकरण बंद करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को महीने के पहले सप्ताह में मानदेय देने, पदोन्नति और पेंशन लागू करने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि अधिवेशन में इन मांगों का प्रस्ताव पारित किया गया है। इस दौरान नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए नीमा रावत को अध्यक्ष, शांति बिष्ट को उपाध्यक्ष, शिखा कोहली को सचिव, आराधना कुकरेती को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही मंजू उनियाल को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर सीटू के प्रांतीय महामंत्री महेंद्र जखमोला, सुरेंद्र सिंह रावत, टीका प्रसाद पोखरियाल, आरती पंत, विद्यावती, सुनीता आदि शामिल थे। सम्मलेन का संचालन सीटू के जिलामंत्री देवानंद नौटियाल ने किया।