जिम्बाब्वे दौरे से पहले शुभमन गिल ने कहा था शतक नहीं आ रहा, ये था युवराज का जवाब
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में शुभमन गिल ने 130 रन की शानदार पारी खेली और अब लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ लोग उनकी तुलना विराट कोहली से कर रहे हैं और गिल को विराट का उत्तराधिकारी मान रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें वनडे क्रिकेट में भारत की नई रन मशीन बता रहे हैं। इस साल भारत के लिए वनडे में सिर्फ शुभमन गिल और ऋषभ पंत ही शतक लगा पाए हैं और खास बात यह है कि दोनों ने शतक लगाने से पहले युवराज सिंह से बात की थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद शुभमन गिल ने ईशान किशन के साथ बात की और बताया कि युवराज ने कैसे उनकी मदद की।
गिल के शतक के बाद युवराज ने बधाई दी थी और कहा था कि यह बस शुरुआत है। आगे ऐसे कई शतक आएंगे। इस पर ऋषभ पंत ने मजाकिया कमेंट करते हुए कहा था कि पाजी इसको ऐसा क्या समझाया मान ही नहीं रहा है। पंत का आशय गिल की शानदार फॉर्म से था। जिम्बाब्वे सीरीज में 245 रन बनाने से पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कमाल किया था। अब गिल ने ही पंत के सवाल का जवाब दे दिया