Sat. Nov 16th, 2024

नवप्रवेषित छात्र-छात्राओं को दी आदर्श शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी

रुद्रप्रयाग: राजकीय महाविद्यालय जखोली में नव-प्रवेषित छात्र/छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डा. कुमारी माधुरी ने की।

कार्यशाला का विषय ‘महाविद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियां एवं पाठ्येत्तर क्रियाकलाप का परिचय’ था। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. कुमारी माधुरी ने बताया कि महाविद्यालय की पहचान इसकी उच्चस्तरीय शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर गतिविधियों, उत्कृष्ट परम्पराओं व शोध कार्यों से है। कार्यक्रम के संयोजक डा. देवेश चंद्र ने छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया

खेलकूद, राष्ट्रीय सेवा योजना, सांस्कृतिक गतिविधियां, अनुशासन, रैगिंग, महाविद्यालय के ड्रेस कोड, आनलाइन माध्यम से पठन पाठन और अन्य विश्वविद्यालयों के विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित करने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई। इस अवसर पर बीए प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राएं, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यशाला का आयोजन संयोजक डा. देवेश चंद्र एवं बीए प्रथम वर्ष प्रवेश समिति सदस्य डा. भारती, डा. विकास शुक्ला, डा. दलीप सिंह की ओर से किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *