Tue. Apr 29th, 2025

नडाल, गफ ने प्रदर्शनी मैच में लिया हिस्सा, युकी भांबरी यूएस ओपन क्वालीफायर्स के दूसरे दौर

न्यूयार्क, अमेरिका की कोको गफ, स्पेन के राफेल नडाल और इगा स्वियातेक समेत कई दिग्गज टेनिस खिलाडि़यों ने यूएस ओपन से पहले यूक्रेन में करीब 10 लाख डालर (करीब आठ करोड़ रुपये) की मानवीय सहायता के लिए प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लिया।गफ ने नडाल और स्वियातेक के विरुद्ध मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में पूर्व टेनिस स्टार जान मैकेनरो के साथ जोड़ी बनाई थी।

यूएस ओपन टेनिस संघ ने कहा, ‘टेनिस प्लेस फोर पीस एक्सिबिशन मैच के टिकटों की बिक्री से होने वाली शत फीसद आय एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन को दी गई।’ इस मैच में यूक्रेन की डायना यास्त्रेमस्का और कैटरीना ज्वात्स्का, 2021 यूएस ओपन उपविजेता लैला फनरंडिस, कार्लोस अलकराज, मारिया सक्कारी, स्टेफनोस सितसिपास और जेसिका पेगुला ने भी भाग लिया

ज्वात्स्का ने कहा, ‘मेरे देश को इतने लोग सहयोग दे रहे हैं, यह काफी मायने रखता है।’ इससे पहले दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को इस मैच से बाहर कर दिया गया। बेलारूस ने यूक्रेन पर हमले में रूस की मदद की है।

युकी भांबरी दूसरे दौर में पहुंचे

भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी यूएस ओपन के पुरुष सिंगल्स क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। भांबरी ने मोलदोवा के राडु एल्बोट को 7-6(4), 6-4 से हराया। अन्य भारतीय खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन और सुमित नागल पहली बाधा ही पार नहीं कर सके। रामकुमार को अमेरिका के ब्रूनो कुजुहारा से 3-6, 5-7 से और सुमित को कनाडा के वासेक पोसपिसिल ने 6-7 (2), 4-6 से हराया।

जैंडशल्प क्वार्टर फाइनल में विंस्टन

 

नीदरलैंड्स के बोटिक वान डे जैंडशल्प ने स्पेन के जाउमी मुनार को 6-3, 6-3 से हराकर विंस्टन सलेम ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। डोमिनिक थिएम ने ब्रिटेन के जैक ड्रेपर को 6-1, 6-4 से मात दी। दूसरी वरीयता प्राप्त बोटिक का सामना फ्रांस के 10वीं वरीयता प्राप्त बेंजामिन बोंजी से होगा, जिन्होंने ब्राजील के थियागो मोंटेइरो को 7-5, 6-2 से शिकस्त दी।

अमेरिका के मैक्सिम क्रेसी ने इटली के लोरेंजो सोनेगो को 6-7, 6-2, 7-6 से हराया, जबकि फ्रांस के एड्रियन मानारिनो ने स्पेन के आठवीं वरीयता प्राप्त एलबर्ट रामोस विनोलास को 6-3, 6-3 से हराया। फ्रांस के रिचर्ड गास्केत का सामना सर्बिया के लासलो जेरे से होगा। गास्केट ने अमेरिका के स्टीव जोनसन को 6-7, 6-3, 6-3 से मात दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *