कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट को हराकर प्रणय क्वार्टर फाइनल में, सायना ने फिर किया निराश
टोक्यो में खेले जा रहे बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर मैच में भारत के एचएस प्रणय ने लक्ष्य सेन को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। मेंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टर मैच में प्रणय ने कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट लक्ष्य को 17-21, 21-16 और 21-17 से हराया। प्रणय को यह मैच अपने पक्ष में करने में करीब 1 घंटे 15 मिनट का वक्त लगा। दोनों के बीच यह साल का यह चौथा मुकाबला था। स्कोर लाइन की बात करें तो दोनों 2-2 से बराबर हैं। क्वार्टर फाइनल में प्रणय का मुकाबला चीन के झाओ जुन पेंग से होगा। प्रणय अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं क्योंकि उन्होंने इससे पहले केंटो मोमोटा को हराकर प्री-क्वार्टर में जगह बनाई थी
प्रणय के अलावा मेंस डबल्स में ध्रुव कपिला और अर्जुन और एक अन्य जोड़ी सात्विकसाईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब बीडब्ल्यूएफ चैंपियनशिप में भारत की दो जोड़ी मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। ध्रुव कपिला और अर्जुन की जोड़ी ने सिंगापुर की जोड़ी टेरी ही और लोह कीन की जोड़ी को 18-21, 21-15, 21-16 से हराया। एक अन्य भारतीय जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईंराज ने जीपे बे और लासे की जोड़ी को 21-12 और 21-10 से हरा दिया
पीवी सिंधु की अनुपस्थिति में सायना नेहवान वुमेंस सिंगल्स में भारत की एकमात्र उम्मीद थी लेकिन उन्होंने प्री-क्वार्टर मुकाबले में निराश किया। सायना नेहवाल को 17-21, 21-16 और 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। उन्हें थाइलैंड की बुसानेन ने हराया