Thu. May 1st, 2025

चार राज्यों के 27 अभियंता पेयजल प्रबंधन पर ले रहे प्रशिक्षण

हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट की ओर से जल जीवन मिशन के तहत चार राज्यों के अभियंताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को पहाड़ी क्षेत्रों में जलापूर्ति में आने वाली कठिनाई व उसके निराकरण की जानकारी दी जा रही हैं।

मंगलवार को एसआरएचयू जौलीग्रांट के न्यू ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एचपी उनियाल, सतीश रूपानी ने स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। सलाहकार एचपी उनियाल ने कहा कि जल जीवन मिशन स्कीम योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उन सभी परिवारों को घर में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना है, जिन्हें पानी की समस्या से गुजरना पड़ता है।

मुख्य प्रशिक्षक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी के वैज्ञानिक एलएन ठुकराल, एसके गुप्ता, एसटीएस लेपचा ने जमीन से निकलने वाले पानी पर आधारित जलापूर्ति के रख-रखाव में आने वाली कठिनाई व उसके उपायों पर चर्चा की। नितेश कौशिक ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मणिपुर, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड के जल संस्थान व पेयजल निगम के 27 अवर एवं कनिष्ठ अभियंता शामिल है। मौके पर सतेन्द्र चौहान भानू भट्ट, राजकुमार वर्मा, शक्ति भट्ट, निधि, अभिषेक, अतुल आदि उपस्थित र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *