बासनी में ग्रामीण ओलिंपिक योजना हुई फ्लॉप शो, लोग भी हुए निराश
नगर पालिका बासनी में ग्रामीण ओलिंपिक योजना फ्लॉप शो साबित हुई है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इस योजना के तहत एक भी खेल-कूद प्रतियोगिता नहीं है और ना ही खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जिसके कारण युवा खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी है।
दरअसल प्रशासन के अधिकारी बासनी को नगर पालिका या ग्राम पंचायत माने इसको लेकर ही उलझे रहे। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य असगर अली ने बताया कि हमें इस योजना की जानकारी देर से मिली। जिसके कारण तैयारियां करने का समय नहीं मिला।
दरअसल बासनी की स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिताओं का सालाना आयोजन नहीं होता है और स्कूलों मंे खेल मैदान भी खेलने लायक नहीं है। ग्रामीण ओलिंपिक योजना का उद्घाटन तो हुआ पर खेलकूद प्रतियोगिता नहीं हुई। जिसके कारण निराश होकर स्कूल से झंडा उतारना पड़ा।