शिक्षक दिवस पर विद्यालय प्रबन्धन ने शिक्षकों को किया सम्मानित
नागेन्द्र इंका बजीरा में देश प्रथम उपराष्ट्रपति भारत रत्न से सम्मानित डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने शिक्षकों को स्मृति चिह्न व माल्यार्पण कर सम्मानित किया है। इस मौके पर प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, रतनमणी काला, बीरेंद्र सिंह राणा, शोवेन्द्र शाह, राजेन्द्र सिंह राणा, रश्मि नेगी, भरत सिंह चौहान, प्रीति बष्टि, पंकज सेमवाल, अनिल कुमार स्नेही, गौतम भट्ट, ज्योति गुसाईं, सतीश राणा, देवेन्द्र सिंह चौहान, धनी लाल, मोर सिंह पुण्डीर, कमल लाल, विजयलक्ष्मी चौहान आदि को प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने महान शिक्षाविद डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शिक्षकों और छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन शिक्षक समाज के लिए एक उपलब्धियों भरा दिन है,क्योंकि शिक्षक दिवस ही एक ऐसा अवसर है जब शिक्षक अपने विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं नैतिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाने पर सम्मान पाता है। उन्होंने सभी शिक्षकों से छात्र छात्राओं के भविष्य निर्माण के लिए तन मन से बेहतर करने की अपील की है। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने केक काट कर डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनायी व शिक्षकों को कलम भेंट की। कार्यक्रम का संचालन शक्षिक बीरेंद्र सिंह राणा ने किया है।