Tue. May 20th, 2025

उत्तराखंड बैडमिंटन की सीनियर, जूनियर टीम ने रचा इतिहास

अल्मोड़ा। गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित ईस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 में उत्तराखंड बैडमिंटन टीम ने लगातार दूसरी बार सीनियर और जूनियर टीम चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। सीनियर टीम ने फाइनल में उत्तर प्रदेश को 3-0 से हराकर खिताब जीता।

उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि सीनियर टीम के फाइनल के पुरुष एकल में उत्तराखंड के ध्रुव रावत ने उत्तर प्रदेश के चिराग सेठ को 13-21 ,21-19, 21-13 से हराया। महिला एकल में उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह 22-20, 21-18 से हराया। फाइनल मुकाबले में पुरुष युगल में उत्तराखंड के हिमांशु तिवारी और सोहेल अहमद की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश की जोड़ी सिद्धांत और सिद्धार्थ मिश्र की जोड़ी को 17-21, 22-20, 21-18 से पराजित किया। जूनियर टीम के फाइनल के बालक एकल में उत्तराखंड के ध्रुव नेगी ने उत्तर प्रदेश के अंश गुप्ता को 19-21, 23-21, 3-0 (अंश गुप्ता रिटायर हर्ट) को हराया। बालिका युगल में उत्तराखंड की जोड़ी अवंतिका पांडे और मनसा रावत ने उत्तर प्रदेश की जोड़ी रिधिमा और तनिषा को सीधे सेटों में 21-15, 21-16 से हराया। पांचवें गेम के मिश्रित युगल में उत्तराखंड की जोड़ी सशांक छेत्री, मनसा रावत की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश की जोड़ी दक्ष और शिवांगी की जोड़ी को 21-23 21-15, 21-10 से आसानी से हराकर टीम चैंपियनशिप जीत ली। पिछली बार अल्मोड़ा में आयोजित ईस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में जूनियर और सीनियर टीम ने पहली बार टीम चैंपियनशिप जीत कर इतिहास रचा था। टीम के साथ कोच के रूप में अनुज नेगी, मोहित तिवारी हैं। मैनेजर जगदीश नेगी और विमल रजवार हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed