नैनीताल में उत्तराखंड-यूपी टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू
नैनीताल के सेंट जोसफ कॉलेज में उत्तराखंड-यूपी टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, कोऑर्डिनेटर जीम थॉमस, ऑब्जर्वर डेविड तथा ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्य किरन जरमाया ने संयुक्त रूप से किया।
प्रतियोगिता में आगरा, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी तथा उत्तराखंड के टेबल टेनिस खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान सद्भावना मैच खेला गया। प्रतियोगिता में करीब तीन सौ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि वेद साह, बीके आहूजा, सीनियर कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र मनराल, जूनियर कोऑर्डिनेटर राकेश भट्ट, धीरेंद्र शर्मा आदि रहे।