Sat. Nov 16th, 2024

राजकीय शिक्षक संघ चुनाव: अध्यक्ष, मंत्री पद के लिए दो-दो दावेदार आए सामने

राजकीय शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई के शनिवार (आज) को होने वाले चुनाव को लेकर शिक्षकों में उत्साह है। दो दिन पूर्व तक यहां ब्लॉक अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुनाव की संभावनाएं दिखाई दे रही थीं, लेकिन चुनाव से एक दिन पहले शुक्रवार को एक अन्य शिक्षक ने दावेदारी पेश कर दी है। इससे अब अध्यक्ष और मंत्री दोनों पदों पर चुनाव होना निश्चित है।

पछुवादून, जौनसार बावर में इन दिनों शिक्षक संघ चुनावों को लेकर घमासान मचा हुआ है। कालसी ब्लॉक में चुनाव संपन्न होने के बाद आज शनिवार को विकासनगर ब्लॉक के चुनाव राजकीय इंटर कॉलेज सोरना-डोभरी में संपन्न होंगे। चुनावों को लेकर दावेदार शिक्षक कई दिनों से तैयारियों में जुटे हुए हैं। हालांकि यहां शुरू से ही अध्यक्ष पद पर एक ही प्रत्याशी राइंका सोरना-डोभरी के शिक्षक सुधीरकांति का नाम चर्चा में था, जिससे इस पद पर निर्विरोध चुनाव की उम्मीद बनी हुई थी। जबकि मंत्री पद पर सीपी नौटियाल और लक्ष्मण सजवाण ने दावेदारी पेश की है। लेकिन शुक्रवार को सोशल मीडिया पर राइंका तिमली के शिक्षक मनमोहन नेगी का नाम भी अध्यक्ष पद के दावेदार के तौर पर उभरकर सामने आया है, जिससे अब यहां दोनों पदों पर चुनाव की संभावना बन गई है। वहीं शुक्रवार को अवकाश होने के बावजूद चुनाव को लेकर शिक्षकों में सरगर्मी बनी रही। दावेदारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखने के साथ ही घर-घर जाकर शिक्षकों के सामने अपनी बात रखी। अब दोनों ही पदों पर दो दावेदारों के सामने आने से शिक्षकों के भी दो गुट उभरकर सामने आ गए हैं। जिससे चुनावों को लेकर सभी शिक्षकों में चर्चाओं का दौर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *