डॉ.कटियार बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड के लिए चयनित
टनकपुर (चंपावत)। राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत वनस्पति विज्ञान के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार कटियार को सोसाइटी ऑफ लाइफ साइंस ने बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित करने के लिए चयनित किया है। उन्हें यह सम्मान सोसायटी के ग्यारहवें अधिवेशन में दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश के सागर में डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में 16 से 18 सितंबर तक आयोजित तीन दिनी राष्ट्रीय सिंपोजियम ऑन करंट डेवलपमेंट इन क्लाइमेट रेसिलियंट एग्रीकल्चर में डॉ. कटियार को बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड दिया जाएगा।
डॉ. कटियार इससे पहले 1993 में यूजीसी पोस्टडॉक्टोरल अवार्ड 2003, भारत एक्सीलेंस अवार्ड 2020 में इंडो-एशियन थियोफ्रेस्ट्स डिस्टिंग्विश्ड साइंटिस्ट अवार्ड, 2021 में रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड और 2022 में रिकॉग्निशन अवार्ड से नवाजा जा चुका है। उन्हें बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड के लिए चयनित होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नगेंद्र द्विवेदी के अलावा प्राध्यापकों एवं स्टाफ ने बधाई दी है।
रुड़की के डॉ. मंजुल धीमान, जम्मू कश्मीर के शशि मोहन लेना, अंबाला के डॉ. दिव्या जैन, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रो.रजनी गुप्ता, प्रो.रूपम कपूर, प्रो.बीपी सिंह, रोहेलखंड विश्वविद्यालय के डॉ. गोपाल दीक्षित, देहरादून के डॉ. अनिल कुमार, हरिद्वार के प्रो.पुरुषोत्तम कौशिक, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो.एके पांडे, साउथ सेंट्रल बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो.रामकुमार आदि ने भी बधाई दी है।