Sat. Nov 16th, 2024

कार्यशाला में दिए ईकोसिस्टम व अनुश्रवण के टिप्स

जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पौड़ी के तत्वाधान में विकासखण्ड रिखणीखाल सभागार में सतत् विकास लक्ष्य की कार्ययोजना, डाटा ईकोसिस्टम तथा अनुश्रवण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य एवं सदस्य जिला योजना शालिनी बलोदी ने की ।

डीएसटीओ राम सलोने ने बताया कि सतत् विकास लक्ष्य के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अपर संख्याधिकारी, रणजीत सिंह व राजेंद्र कुमार द्वारा 17 सतत् विकास लक्ष्यों, उनके 169 लक्ष्यों की अवधारणा एवं प्रक्रिया तथा 2030 तक एसडीपीजी विजन को हासिल करने हेतु 7 वर्षीय स्ट्रेटजी 3 वर्षीय एनुअल एक्शन प्लान एवं उन्हें ग्राम पंचायत विकास योजना, क्षेत्र पंचायत विकास योजना तथा जिला पंचायत विकास योजना में समिलित करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि राज्य स्तर पर सीपीपीजीजी डैशबोर्ड के माध्यम से जनपदों की प्रतिमाह रैंकिंग एवं नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है। साथ ही इन लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु विभिन्न शासकीय विभागों, त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थानों, एसएचजी, एनजीओ तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के पारस्परिक सहयोग तथा समन्वय की आवश्यकता के प्रयास किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *