देहरादून में सस्ते टिकट में देख सकेंगे सचिन और युवराज के चौके-छक्के, यह देखें पूरा शेड्यूल
अगर आप रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर युवराज सिंह, युसुफ पठान के चौके छक्कों की बरसात देखना चाहते हैं और जेब का बजट आड़े आ रहा तो आपके लिए अच्छी खबर है। खेल मंत्री रेखा आर्य के सुझाव पर आयोजकों ने इंडिया लीजेंड्स टीम के टिकट के शुरुआती दाम एक हजार से घटाकर पांच सौ रुपये कर दिए हैं। इसके अलावा अन्य देशों के लिए मैच टिकट की कीमत 300 रुपये रखी गई है
पांच दिन तक दून में धमाल दिखाएंगे क्रिकेटर
आगामी 21 सितंबर से पांच दिनों तक विश्वभर के दिग्गज क्रिकेटरों का दून में जमावड़ा रहेगा। शुक्रवार को सुभाष रोड स्थित होटल पैसेफिक में मैजेस्टिक लीजेंड्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लि. की ओर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के द्वितीय सीजन की जानकारी के लिए पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
भारत समेत आठ टीमों के बीच होंगे मुकाबले
सीरीज के निदेशक जयदीप ने बताया कि देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत समेत आठ टीमों के बीच टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। इंडिया लीजेंड्स की टीम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में दो मुकाबले खेलेगी।
इसके अलावा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया व बांग्लादेश के लीजेंड्स खेलते नजर आएंगे। बताया कि इस साल सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम पहली बार खेलेगी। कहा कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का उद्देश्य देश में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों के दृष्टिकोण को बदलना है।
25 सितंबर को दो मैच देखने के लिए नहीं लेने होंगे दो टिकट
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 25 सितंबर को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और दूसरा मैच शाम साढ़े सात से खेला जाएगा। इस दिन दर्शकों को दोनों मैच एक ही टिकट से दिखाए जाएंगे। सीरीज के निदेशक जयदीप ने बताया कि इंडिया लीजेंड्स के दो मुकाबलों के लिए टीकटों की कीमत पांच सौ रुपये तय की गई है। टिकट बुकमाय शो के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं।
यह है मैचों को शेड्यूल
- दिनांक, मुकाबला, समय
- 21 सितंबर, वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स, साढ़े सात बजे
- 22 सितंबर, इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स, साढ़े सात बजे
- 23 सितंबर, आस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, साढ़े सात बजे
- 24 सितंबर, श्रीलंका लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स, साढ़े सात बजे
- 25 सितंबर, आस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स, साढ़े तीन बजे
- 25 सितंबर, इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स, साढ़े सात बजे
यह है इंडिया लीजेंड्स टीम
कप्तान सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मनप्रीत सिंह ग्रेवाल, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, नमन ओझा, विनय कुमार, राजेश पंवार, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल शर्मा, प्रज्ञान ओझा, अभिमन्यु मिथुन और हरभजन सिंह होंगे।