Fri. Nov 15th, 2024

न्यूजीलैंड के पूर्व महान स्पिनर ने बताया- क्यों ऑस्ट्रेलिया में एक्स फैक्टर बन सकते हैं अश्विन, जानें

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी को लगता है कि रविचंद्रन अश्विन का कहीं भी तेजी से ढल जाने की क्षमता और ऑस्ट्रेलिया के कंडीशन की जानकारी होना टी-20 वर्ल्ड कप में उनकी मदद कर सकता है। जब तेज और उछाल वाली पिचों की बात आती है, तो स्पिन गेंदबाज उतने प्रभावी नहीं होते हैं। ऐसे में भारत ने अक्तूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अश्विन, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर्स को चुना है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान विटोरी जो लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेलने भारत पहुंचे हैं, उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि अश्विन टेस्ट में असाधारण रहे हैं।

43 वर्षीय विटोरी ने कहा- अश्विन उन लोगों में से एक हैं जो समझते हैं कि उन्हें किस स्थिति में क्या करना है। मुझे लगता है कि अगर वह प्लेइंग-11 में चुने जाते हैं तो उन्हें पता होगा कि उस स्थिति में कैसा प्रदर्शन करना है। वह कई बार ऑस्ट्रेलिया गए हैं। विटोरी ने कहा कि रवींद्र जडेजा के चोटिल होने से अश्विन आगामी टी20 विश्व कप में स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर की जगह ले सकते हैं।
विटोरी ने कहा- भारत के पास स्पिन गेंदबाजों की भरमार है। अच्छी बात यह है कि ज्यादातर स्पिनर ऑलराउंडर हैं और साथ ही मुझे लगता है कि यह अश्विन को बाकियों से अलग करता है और टीम को एक अच्छा संतुलन देता है। पूर्व बाएं हाथ के स्पिन दिग्गज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में एक स्पिनर के लिए सफलता की कुंजी अधिक टॉप-स्पिन गेंदबाजी करना और उछाल प्राप्त करना है। इसी तरह से नाथन लियोन घरेलू मैदान पर सफलता पाते हैं।

विटोरी ने कहा- नाथन लियोन जैसे गेंदबाज अपनी सीम रिलीज के कारण इतने सफल रहे हैं। यह लगभग एक टॉप-स्पिन रिलीज है और उससे ही लियोन उछाल प्राप्त करते हैं।  उपमहाद्वीप में आप विकेट पर भरोसा कर सकते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में सफलता की कुंजी, शायद साइड स्पिन की तुलना में अधिक टॉप स्पिन प्राप्त करने की क्षमता है। उपमहाद्वीप में साइड स्पिन का ज्यादा महत्व है।

स्पिन गेंदबाजी विभाग में भारत के भविष्य के बारे में बात करते हुए विटोरी ने कहा- जब टीम में अश्विन और जडेजा जैसा बड़ा गेंदबाज हो जो कि टेस्ट में सफल रहे हैं और तीनों फॉर्मेट में खेलने की क्षमता है, तो युवा स्पिनर वैसा ही बनना चाहते हैं। मैं आने वाले युवाओं के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता, क्योंकि जिन खिलाड़ियों का मैंने जिक्र किया है, उनके कारण भारतीय स्पिन आने वाले समय में भी अच्छे हाथों में है
विटोरी ने कहा- रवि बिश्नोई, राहुल चाहर भी आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम में आए हैं। इसलिए जब वे दबाव की स्थिति में भारत के लिए खेलते हैं तो वे सफल होने के लिए तैयार होते हैं। विटोरी लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे संस्करण में वीरेंद्र सहवाग के नेतृत्व वाले गुजरात जाएंट्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *