कुंबले की जगह ट्रेवर बेलिस बने पंजाब किंग्स के नए कोच, 2019 में इंग्लैंड को जिताया था विश्व कप
आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने नए कोच के नाम का एलान कर दिया है। उसने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस को टीम का नया मुख्य कोच बनाया है। अनिल कुंबले को हटाकर बेलिस को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। 2019 विश्व कप में बेलिस के कोच रहते इंग्लैंड की टीम ने खिताब जीता था। आईपीएल में बेलिस इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रह चुके हैं।
इंग्लैंड को विश्व कप दिलाने वाले बेलिस आईपीएल में भी दो ट्रॉफी जीत चुके हैं। कोलकाता की टीम ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था। इस दौरान बेलिस कोलकाता के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले बेलिस क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय कोच में से एक हैं।
अनिल कुंबले को नहीं मिली सफलता
तीन साल तक पंजाब के कोच रहे अनिल कुंबले अपनी टीम को कोई खिताब नहीं जिता सके। उनके कोच रहते टीम ने 42 मैच खेले और 18 में जीत हासिल की, जबकि 22 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। दो मैच बराबरी पर छूटे। 2020 से लेकर आईपीएल में किसी भी टीम का यह दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे खराब प्रदर्शन हैदराबाद ने किया है।
पंजाब की टीम अब तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। यह टीम दो बार प्लेऑफ में पहुंची है, लेकिन फाइनल जीतने में नाकाम रही है। 2022 में पंजाब ने कई विस्फोटक खिलाड़ियों को खरीदकर खिताब जीतने की उम्मीद जगाई थी, लेकिन कप्तान मयंक और गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते यह टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई। पंजाब की टीम में जॉनी बेयरस्टो, मयंक अग्रवाल, भानुका राजपक्षा, लियम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ी हैं, लेकिन ये सभी मिलकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।