जिला पंचायत की सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील
जिला पंचायत सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन को लेकर बीते गई दिनों ने ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान छेड़े हुए है। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और अपर मुख्य अधिकारी संजय खंडूड़ी के नेतृत्व में ग्रामीणों क्षेत्रों जागरूकता रैली निकालने के साथ ही पोस्टर-बैनर के माध्यम से ग्रामीण जनता को निरंतर जागरूक करने का काम कर रही है।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संजय खंडूड़ी ने बताया कि जिला पंचायत के कर्मचारी और सदस्यों की मदद से मदन नेगी, रजाखेत, जाखधार, कंडीसौड़, छाम, कांडीखाल आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रैली आयोजित कर ग्रामीणों का सिंगल यूज प्लास्टि के दुष्प्रभाव और इससे होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए इसके प्रयोग को प्रतिबंधित करने की अपील की गई। जिपं सदस्य बलवंत रावत और कविता रौछेला ने ग्रामीणों क्षेत्र में जागरूकता रैली में प्रतिभाग करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक प्रदूषण फैलाने का बड़ा कारक बन रहा है। अगर समय रहते सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को नहीं रोका गया तो भविष्य में इसके भारी दुष्परिणाम भुगतने होंगे। इसलिए आम लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर सचेत होना पड़ेगा। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने की शपथ भी दिलाई गई। जागरूकता अभियान में जिला पंचायत कर्मी सतीश विजल्वाण, अनीता, विजय गुनसौला, रविंद्र पाल आदि ने जागरूकता पोस्टर और बैनर का वितरण किया।