कुपोषण से बचाव के लिए किया जागरूक
बड़ोवाला आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को आयोजित पोषण मेला में वक्ताओं ने महिलाओं को कुपोषण से बचाव के लिए जागरूक किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता राणा ने कहा कि कुपोषण से निपटने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है। इसके तहत गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार दिया जा रहा है, ताकि मां और शिशु सुरक्षित रहे। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूरे माह अलग-अलग चल रही योजनाओं और पोषण के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।
आईपीआरपी रानीपोखरी से पहुंची गीता शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी धरातल पर काम करने वाली वह इकाई है, जिसके माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जाता है। कार्यक्रम में पोषण पर गीत गाया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार वितरित किया गया। मौके पर ग्राम प्रधान सुधीर छेत्री, महिला मंगल अध्यक्ष पूनम रावत, सारिका भंडारी, उमा रावत, निधि, रजनी रावत, किरन, कमला रतूड़ी, ऋतु, उषा, गीता, शांति, प्रमिला, सरला आदि उपस्थित रहे।