Fri. Nov 15th, 2024

भारत की खराब फील्डिंग पर निकला पूर्व कोच शास्त्री का गुस्सा, बोले- कहां है वो चमक और एक्स फैक्टर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में 208 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने मिलकर आठ ओवर में 101 रन दिए और इसी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा भारत की खराब फील्डिंग भी टीम इंडिया की हार के लिए जिम्मेदार है। भारत ने इस मैच में कैमरून ग्रीन और मैथ्यू वेड के कैच छोड़े और इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने भारत से मैच छीन लिया।

भारत की हार के बाद पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को लेकर कई सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि टीम में वह चमक कहां है और मैच जिताने वाले एक्स फैक्टर कहां गायब हैं।

खराब फील्डिंग से हैरान हुए शास्त्री
आमतौर पर भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ करने वाले रवि शास्त्री इस मैच में भारत के प्रदर्शन से हैरान रह गए। खराब फील्डिंग को लेकर उन्होंने कहा कि अगर भारत को बड़ी टीमों को हराना है तो कुछ बड़े बदलाव करने जरूरी हैं। शास्त्री का मानना है कि मौजूदा टीम में फील्डिगं का स्तर अच्छा नहीं है।

रवि शास्त्री ने कहा “अगर आप पिछले कुछ वर्षों में भारत की सभी अच्छी टीमों को देखें, तो वहां युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का समोयोजन दिखता है। इस टीम से युवा गायब हैं और इसलिए फील्डिंग खराब है। यदि आप पिछले पांच-छह वर्षों में फील्डिंग के हिसाब से देखें, तो मुझे लगता है कि यह टीम सबसे कमजोर है। बड़े टूर्नामेंटों में इससे भारत का खेल बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। इसका मतलब है कि बल्लेबाजी के दौरान आपको 15-20 रन ज्यादा बनाने की जरूरत है। इस टीम में रवींद्र जडेजा नहीं हैं। वह चमक और एक्स फैक्टर कहां है?”

बड़ा स्कोर बनाकर हारा भारत
209 रनों का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन और एरोन फिंच ने आक्रामक शुरुआत की। हालांकि, अक्षर पटेल ने फिंच को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई, लेकिन दूसरे विकेट के लिए भारत को लंबा इंतजार करना पड़ा। ग्रीन ने 24 गेंदों पर अर्धशतक जमाया और 29 गेंदों पर 61 रन बनाए। 42 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल ने डीप मिडविकेट पर उनका आसान कैच छोड़ा था। इसी वजह से टीम इंडिया इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत नहीं कर पाई।
अगले ही ओवर में केएल राहुल ने लॉन्ग ऑफ में एक और कैच छोड़ दिया। हालांकि, भारत को सबसे महंगा कैच मैथ्यू वेड का पड़ा। उन्हें एक रन के स्कोर पर हर्षल पटेल ने जीवनदान दिया। इसके बाद वेड ने 21 गेंद में नाबाद 45 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। भारत की खराब फील्डिंग को देखते हुए, शास्त्री बहुत हैरान थे और उन्होंने कहा कि अगर टीम को आईसीसी टूर्नामेंट जीतना है तो वास्तव में चीजों को बदलने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, “आज मैं जिस चीज से निराश था, वह फील्डिंग का स्तर था। मेरा मतलब है, यह काफी खराब है और मुझे लगता है कि जब फील्डिंग की बात आती है तो आपको बड़ी प्रतियोगिताओं में बड़ी टीमों को हराने के लिए अच्छी फील्डिंग की जरूरत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *