विश्व फार्मेसी दिवस पर मरीजों को बांटे फल
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तरकाशी की ओर से रविवार को विश्व फार्मेसी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर जिला अस्पताल में तैनात सभी फर्मासिस्टों ने अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को फल वितरित किए और उनके जल्द स्वास्थ्य की कामना की।
रविवार को उत्तरकाशी डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन से जुड़े सभी फार्मासिस्ट संगठन के सचिव विजय भारत पुरी के नेतृत्व में जिला अस्पताल में एकत्रित हुए। जहां पर सभी ने एक दूसरे को विश्व फार्मेसी दिवस की बधाई दी और अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके फार्मासिस्ट डा.अशोक ठाकुर ने बताया कि इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (एफआईपी) के नेतृत्व में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है, इसका उद्देश्य दुनिया के सभी फार्मासिस्टों को धन्यवाद कर, उनके कार्यों को उजागर करना है। कहा कि विभिन्न बीमारियों को दूर करने में डॉक्टर्स के साथ-साथ फार्मासिस्ट का एहम रोल होता है। जिसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी। वहीं इस मौके पर सभी लोगों ने जिला व महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनको फल वितरित कर उपचार में हर संभव मदद करने का भरोषा दिया।