जिले के 4 स्कूलों में खुलेंगे नए सब्जेक्ट:साइंस और कॉमर्स के स्टूडेंट को मिलेगा फायदा, इसी सत्र से मिलेगा एडमिशन
बारां जिले के 4 स्कूलों में नए सब्जेक्ट शुरू होंगे। साइंस और कॉमर्स के स्टूडेंड को इसका फायदा मिलेगा। शिक्षा निदेशालय ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। संभवत: इसी सत्र से बच्चों को नए सब्जेक्ट में एडमिशन मिलने की उम्मीद है।
जिले के कई स्कूलों में साइंस और कॉमर्स सब्जेक्ट संचालित हैं, लेकिन सरकार की ओर से इन सब्जेक्ट की शिक्षा से वंचित सम्बंधित क्षेत्रों में भी स्कूलों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके लिए आदिवासी सहरिया बाहुल्य क्षेत्र के केलवाड़ा कस्बा स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में कॉमर्स, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल एनटीपीसी रोड अन्ता में साइंस, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सीसवाली में साइंस और बारां उपखंड के कोयला गांव स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में कॉमर्स सब्जेक्ट शुरू करने की मंजूरी दी गई है।
सहायक निदेशक रामपाल मीणा ने बताया कि शिक्षा विभाग के फिलहाल चुनिंदा गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूलों में अतिरिक्त सब्जेक्ट के तहत वांछित साइंस और सब्जेक्ट की पढ़ाई शुरू की जा रही है, लेकिन नामांकन बढ़ता है और छात्र-छात्राएं और अभिभावक रूचि दिखाते हैं तो आगामी शिक्षा सत्र के लिए जिले के अन्य इलाकों में भी कॉमर्स और साइंस शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजे जाएंगे। फिलहाल जिले के कई बच्चों को कोटा में रहकर इन विषयों की पढ़ाई करनी पड़ रही है।
कार्यवाहक सीडीईओ शशि मीना ने बताया कि जिले के 4 हायर सेकेंडरी स्तर के स्कूलों में स्वीकृत अतिरिक्त सब्जेक्ट शुरू करने की स्वीकृति मिली है। नामांकन बढ़ने पर अन्य स्कूलों में भी शुरू करने के प्रस्ताव भेजे जाएंगे