Fri. Nov 15th, 2024

सैमसन की कप्तानी पारी और राज बावा की घातक गेंदबाजी से जीता भारत, न्यूजीलैंड-ए का 3-0 से सफाया

भारत-ए ने तीसरे और आखिरी अनाधिकारिक वनडे में न्यूजीलैंड-ए को 106 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 49.3 ओवर में 284 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली। वहीं, तिलक वर्मा ने 50 और शार्दुल ठाकुर ने 51 रन बनाए।

जवाब में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 178 रन पर समेट दिया। अंडर-19 वर्ल्ड कप के स्टार ऑलराउंडर राज बावा ने चार विकेट लिए। भारत ने पहला वनडे सात विकेट और दूसरा वनडे चार विकेट से जीता था। वहीं, इससे पहले तीन मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज भी 1-0 से टीम इंडिया ने अपने नाम की थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। अभिमन्यू ईश्वरन और राहुल त्रिपाठी ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी निभाई। अभिमन्यू 35 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी भी 18 रन बनाकर पवेलियन चलते बने।
कप्तान सैमसन और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी कर डाली। तिलक 62 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। श्रीकर भरत कुछ खास नहीं कर सके और नौ रन बनाकर पवेलियन चलते बने
सैमसन 68 गेंदों में एक चौका और दो छक्के की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। ऋषि धवन ने 46 गेंदों में 34 रन की पारी खेली, जबकि राज बावा चार रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर ने आखिर में 33 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन की आक्रामक पारी खेली।
कुलदीप यादव छह गेंदों में पांच रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल चाहर एक रन और कुलदीप सेन खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। जैकब डफी, मैथ्यू फिशर और रिप्पोन ने दो-दो विकेट लिए। जो वॉकर और रचिन रवींद्र ने एक-एक विकेट लिया
285 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत भी अच्छी रही। चेड बोवेस और डेन क्लीवर ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।
रचिन रवींद्र दो रन, मार्क चैपमैन 11 रन, रॉबर्ड ओडोनेल छह रन, टॉम ब्रूस 10 रन, माइकल रिप्पोन 29 रन बनाकर आउट हुए। लोगन वान बीक (6),  जैकब डफी (1) और मैथ्यू फिशर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। जो वॉकर एक रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की ओर से राज बावा ने 5.3 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं, राहुल चाहर और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले। ऋषि धवन और राहुल त्रिपाठी को एक-एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *