ऋषिकेश यूनाइटेड की टीम ने जीता फुटबॉल मैच
कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले में बुधवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिता के तहत खेले गये फुटबॉल मैच का मेलाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम पंवार ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का पहला मैच ऋषिकेश यूनाइटेड और कोटद्वार की टीम के बीच खेला गया। जिसमें ऋषिकेश यूनाइटेड ने 4-0 से कोटद्वार की टीम को हराकर मैच जीता। मेलाध्यक्ष ने खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 20 टीमें प्रतिभाग करेगी। प्रतियोगिता के फाइनल मुकबले में विजेता टीम को 11 हजार तथा उप विजेता टीम को 51 सौ रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाऐगा। मौके पर एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, साकेत बिजल्वाण, जिला खेल अधिकारी संजीव पौरी, चंद्रदेव नौटियाल, राजपाल नेगी, सूर्यपाल चौहान, यशपाल रावत, अरविंद ध्यानी, विक्रम बिष्ट, अमित पंवार, सुरेश चमोली, मनीष रावत, राजू भारती आदि उपस्थित थे।