राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में:मेडल जीत कर आए खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
नागाैर जिला राइफल शूटिंग संगम व सुपर 50 शूटिंग स्पोटर्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार शाम साढ़े 4 बजे शूटर्स का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। 24वीं ऑल इंडिया के एसएस इंटर स्कूल शूटिंग प्रतियोगिता में मेडल जीतकर आए खिलाड़ियों सपना चौधरी गोल्ड मेडल,
अरविंद महिया सिल्वर मेडल, कनिका गुर्जर 2 ब्रॉन्ज मेडल, अभिलाषा, रवि नेशनल क्वालीफाई व फैजान, शिफा, तेजस चौधरी का माला पहनाकर डॉ. शंकरलाल जाखड़, डॉ. सहदेव चौधरी, हरीश मिर्धा, मिट्ठूराम ढाका ने सम्मानित किया। इस अवसर पर आराध्या, साक्षी, आरुषि चौधरी, यति धरण चौधरी, तमन्ना आदि मौजूद रहें।