छात्रों को नई शिक्षा नीति के बारे में बताया
हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। शिक्षण सत्र को सफल बनाए जाने के लिए प्राध्यापको की ओर से छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. आदित्य गौतम ने कहा कि मौजूदा शिक्षण सत्र में नई शिक्षा नीति के अनुरूप पठन, पाठन किया जाएगा। इसके लिए जरूरी है कि छात्र-छात्राएं सबसे पहले नई शिक्षा नीति के बारे में अच्छी तरह से जान समझ लें। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिसर में अनुशासन बनाए रखना पहली प्राथमिकता होगी।
शिक्षाविद राकेश चौधरी ने कहा कि समय कभी वापस नहीं आता है। आने वाले पांच साल छात्र-छात्राओं के जीवन के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण साल है। इसे किसी भी स्थिति में गंवाना नहीं चाहिए। महाविद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी ने कहा कि स्कूल की सीढ़ी पार कर छात्र कॉलेज में प्रवेश कर गए हैं। ऐसे में उन्हें यहां से अपने भविष्य का रास्ता चुनना है। इसलिए समय को बर्बाद करने के बजाय सही राह पर चलें। कार्यक्रम को डॉ संदीप सिरोही, प्रदीप कुमार, डॉ. निशा चौहान,संजय कुमार आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरूणिमा पांडेय ने किया। इस अवसर पर अंजू शर्मा, आयुषी पंवार, डॉ. स्वाति, डॉ. मोनिका चौधरी, विक्रम सिंह, आशीष सैनी आदि मौजूद थे।