Fri. Nov 15th, 2024

भारतीय महिलाएं विश्व टेबल टेनिस के प्री-क्वार्टर में, पुरुष टीम की भी उम्मीदें बरकरार

भारतीय महिला टीम ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सोमवार को यहां जर्मनी से मिली करीबी हार से उबरते हुए मिस्र को 3-1 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का किया। पुरुष टीम ने जी साथियान की अगुवाई में करीबी मुकाबले में कजाखस्तान को 3-2 से हराकर नॉकआउट चरण में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी।

महिलाओं की स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित युगल स्वर्ण पदक विजेता श्रीजा अकुला ने मिस्र के खिलाफ पहला और चौथा मुकाबला जीत कर भारत की नॉकआउट में जगह पक्की की। जर्मनी के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अनुभवी मनिका बत्रा ने इस मैच में जीत दर्ज की लेकिन दिया चिताले को हार का सामना करना पड़ा। श्रीजा ने गोदा हान को 11-6-11-4, 11-1 और दीना मिशरफ को 11-8, 11-8, 9-11, 11-6 से जबकि मनिका ने दीना को 8-11, 11-6, 11-7, 2-11, 11-8 से हराया।

फ्रांस के खिलाफ जीत जरूरी
पुरुष टीम को ग्रुप दो की तालिका में शीर्ष पर रहने के लिए लीग चरण के आखिरी मैच में फ्रांस को हराना होगा। भारतीय टीम अगर फ्रांस से हार जाती है और जर्मनी कजाखस्तान को हरा देता है तो भारत, जर्मनी और फ्रांस की टीमों के एक समान अंक होंगे। जर्मनी को हराने के बाद साथियान ने कजाखस्तान के डेनिस जोलुदेव पर 11-1, 11-9, 11-5 पर एकतरफा जीत दर्ज की।

हरमीत देसाई को हालांकि अगले मुकाबले में किरिल गेरासिमेंको के खिलाफ 6-11, 8-11, 9-11 से हार का सामना करना पड़ा। युवा मानव ठक्कर ने एलन कुरमंगलियेव को 12-10, 11-1, 11-8 से हराकर टीम की बढ़त को 2-1 कर दी।

साथियान को हालांकि चौथे मुकाबले में किरिल से 6-11, 11-5, 12-14, 11-9, 11-6 से हार झेलनी पड़ी। हरमीत ने कजाखस्तान की सबसे कमजोर कड़ी जोलुदेव के खिलाफ 12-10, 11-9, 11-6 से जीत दर्ज कर टीम को सफलता दिला दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *